लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) को देखते हुए भाजपा एक बार फिर अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर समेत दो सीटें पर गठबंधन किया है , अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की और इसके बाद ये घोषणा की गई कि अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव जिसमे मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी साथ ही एक अन्य सीट भी अपना दल को दी गई है जिस पर चर्चा होनी बाकी है.
उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- फिर एक बार-मोदी सरकार के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमे श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.